Trending
नेरुल के वार्ड अधिकारी और अभियंता के खिलाफ शिकायत,काली कमाई नहीं मिली तो तोड़ी दुकान
Cidco taken action In Nerul
नेरुल के उजाला डेयरी के खिलाफ मनमानी कार्रवाई करने वाले वार्ड अधिकारी संजय तायड़े और अभियंता शिशोरे की टेंशन बढ़ गयी है. डेयरी के मालिक धरमशीभाई रावरिया ने मनपा आयुक्त एबी मिसाल, पुलिस आयुक्त संजय कुमार और मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत देकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने आरटीआई एक्टिविस्ट को फायदा पहुंचाने के लिए गैस और बिजली का कनेक्शन काटे बिना ही कार्रवाई शुरू कर दी जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.



