Trending
विधायक गणेश नाईक ने अनंत सुतार के प्रभाग में किया नागरी सुविधाओं का उद्घाटन
Ganesh Naik innugrated in Samtanagar
ऐरोली के विधायक गणेश नाइक ने रविवार को समता नगर में स्थानीय नगरसेविका शशिकला अनंत सुतार के प्रयासों से साकार हुए नागरी सुविधाओं का लोकार्पण किया .विकास कार्यों में संत निरंकारी सदगुरूमाता उद्यान का सुशोभीकरण और एल ई डी लाइट की व्यवाथा, बुजुर्गों को बैठने के लिए आश्रय स्थल प्रमुख है जिसका पूर्व मंत्री ने उद्घाटन किया.यहां पूर्व विधायक संदीप नाईक की निधि से बना बस स्टॉप का भी लोकार्पण किया गया।



