Trending
MLA मंदा म्हात्रे ने किया बेलापुर में नई जेट्टी का शिलान्यास, साढ़े 8 करोड़ की निधि से होगा निर्माण
MLA manda Mhatre Innaugrated New jetty in Belapur
भाजपा विधायक मंदा ताई म्हात्रे ने रविवार को बेलापुर में नई जेट्टी का शिलान्यास किया. पूर्व मंत्री गणेश नाईक के ग्लास हाऊस को तोड़े जाने के बाद खाली हुई जमीन पर इस जेट्टी का निर्माण साढ़े 8 करोड़ की लागत से होगा. विधायक मंदा म्हात्रे की पहल के बाद मेरीटाईम बोर्ड ने इस जेट्टी के लिए धनराशि की मंजूरी प्रदान की है.विधायक मंदा म्हात्रे ने कहा कि इस जेट्टी से स्थानीय मछुआऱों को बड़ा फायदा होगा. उन्होंने कहा कि यहां एक नयी जेट्टी के लिए भी साढ़े 6 करोड़ की मंजूरी मिली है.



