Trending
Viraag Madhumalti का खारघर में मैराथन सिंगिंग, नया गिनीज रिकार्ड बनाने की तैयारी
नवी मुंबई के मशहूर गायक, और फिल्म निदेशक विराग मधुमालती नया गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी में हैं. खारघर के लिटिल मॉल में विराग ने 1000 घंटों की मैराथन सिंगिंग शुरू की है जिसका समापन 22 दिसंबर को होगा. अब तक कई गिनीज रिकार्ड अपने नाम कर चुके विराग मधुमालती ने बताया कि सिंग इंडिया सिंग थीम पर आयोजित इस मैराथन सिंगिंग के जरिए हम बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ और पानी बचाओ, जीवन बचाओ का संदेश दे रहे हैं.



