Latest NewsMumbai
Trending
SIES के सीजन फेस्ट का पोस्टर लांच, अभिनेता रंजीत ने बढ़ाया छात्रों का हौसला, जनवरी में होगा फेस्ट
SIES College fest poster launched
नेरुल के एसआईईएस कालेज में वार्षिक उत्सव सीजन फेस्ट का सोमवार को पोस्टर लांच किया गया. इसका शुभारंभ ड्रम और नृत्य के साथ हुआ. छात्रों ने संगीत की धुन पर प्रवेश द्वार से नाचते गाते और आनंद मनाते हुए इसमें हिस्सा लिया. बॉलिवुड अभिनेता मशहूर विलेन रंजीत ने यहां छात्रों का जमकर हौसला बढाया. टीवी वन इंडिया से बोलते हुए अभिनेता रंजीत ने छात्रों की प्रतिभा की जमकर सराहना की और फेस्ट के आयोजन के लिए बधाई दी.