Trending

NCC कैडेट्स हैं नए भारत के अभिमन्यु: राजनाथ सिंह

NCC Cadets are the New Abhimanyus of New India: Rajnath Singh

दिल्ली/प्रतिनिधि : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दिल्ली कैंट में आयोजित राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से आए NCC कैडेट्स से संवाद किया और उन्हें भारत का सजीव प्रतिबिंब बताया। रक्षा मंत्री ने कहा कि NCC कैडेट्स के भीतर जो ऊर्जा, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का जोश दिखाई देता है, उससे यह स्पष्ट है कि भारत का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल हाथों में है।

राजनाथ सिंह ने कैडेट्स को “नए भारत के नए अभिमन्यु” की संज्ञा देते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों और चक्रव्यूह में प्रवेश कर, साहस और बुद्धिमत्ता से विजयी होकर बाहर निकलने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में NCC की भूमिका की सराहना की और कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देशभर में आयोजित मॉक ड्रिल में NCC कैडेट्स ने अनुकरणीय योगदान दिया। रक्षा मंत्री ने कैडेट्स से अनुशासन, सेवा और समर्पण की भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker