Navi Mumbai को मिलेगी तेज कनेक्टिविटी
Navi Mumbai to Get Faster Connectivity
पनवेल/प्रतिनिधि : नवी मुंबई और पनवेल क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। मोरबे सर्कल से कलंबोली के बीच 14 किलोमीटर लंबा लिंक रोड विकसित किया जाएगा, जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मंज़ूरी दे दी है। इस परियोजना से मोरबे सर्कल को जेएनपीटी, नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अटल सेतु से सीधी व तेज कनेक्टिविटी मिलेगी। यह लिंक रोड मोरबे सर्कल–तळोजा MIDC–कलंबोली को जोड़ेगा। परियोजना में करीब 4 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण और शेष मार्ग पर मौजूदा सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसकी अनुमानित लागत लगभग 100 करोड़ रुपये है।
इस सड़क के चालू होने से बदलापुर–पनवेल यात्रा समय घटकर 20 से 25 मिनट रह जाएगा और औद्योगिक व भारी वाहनों के ट्रैफिक में कमी आएगी। तळोजा MIDC, पनवेल और कलंबोली क्षेत्रों में उद्योग, लॉजिस्टिक्स और रियल एस्टेट को इससे बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है। NHAI के प्रादेशिक प्रमुख अंशुमाली श्रीवास्तव की सक्रिय भूमिका से इस महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी को संभव बनाया जा सका है।



