Arun जेटली स्टेडियम में दिखेगा मेसी का जलवा
Messi's Magic to be on Display at Arun Jaitley Stadium
दिल्ली/प्रतिनिधि : अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और विश्व कप विजेता टीम के कप्तान लियोनेल मेसी अपने जीओएटी इंडिया टूर के चौथे और अंतिम चरण में आज नई दिल्ली पहुंचेंगे। उनकी इस ऐतिहासिक यात्रा का मुख्य कार्यक्रम राष्ट्रीय राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जहां फुटबॉल प्रेमियों के लिए कई आकर्षक आयोजन होंगे। दिल्ली दौरे के दौरान लियोनेल मेसी देश की युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए तीन बार यूथ ट्रॉफी जीतने वाली मिनर्वा अकादमी की टीम को सम्मानित करेंगे। यह सम्मान भारतीय फुटबॉल के उभरते स्तर और युवा खिलाड़ियों की मेहनत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का प्रतीक माना जा रहा है।
कार्यक्रम के तहत दर्शकों के मनोरंजन के लिए नौ खिलाड़ियों की एक विशेष सेलिब्रिटी फुटबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें खेल और ग्लैमर का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। मेसी की मौजूदगी से राजधानी में फुटबॉल उत्साह चरम पर है और प्रशंसकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।


