Trending
Navi Mumbai स्कूल में मानवाधिकार पर विशेष सेशन
Special Session On Human Rights at Navi Mumbai School
नवीमुंबई/सान्वी देशपांडे : 10 दिसंबर 2025 को ह्यूमन राइट्स डे के अवसर पर नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन स्कूल नंबर 111, तुर्भे स्टोर में छात्रों और शिक्षकों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। तुर्भे पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर गजानन कदम ने मानवाधिकार, साइबर सुरक्षा, नशामुक्ति, वित्तीय फ्रॉड की रोकथाम, वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा और महिलाओं-बच्चों की सुरक्षा पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
उन्होंने 112 पुलिस हेल्पलाइन, 1930 साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन और नवी मुंबई पुलिस WhatsApp चैनल को फॉलो करने की अपील की। यह कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर अबासाहेब पाटिल के निर्देश पर आयोजित किया गया, जिसमें करीब 90 विद्यार्थी, शिक्षक और पुलिस कर्मी उपस्थित थे।