Sagar में बीडीडीएस टीम का भीषण सड़क हादसा
BDDS Team in Sagar Tragic Road Accident
मध्यप्रदेश/प्रतिनिधि : सागर जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें नक्सल-विरोधी अभियान से ड्यूटी कर लौट रही बीडीडीएस टीम दुर्घटना का शिकार हो गई। दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने बताया कि हादसा अत्यंत भीषण था और इसमें चार पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें आरक्षक प्रदुमन दीक्षित, आरक्षक अनिल कौरव, प्रधान आरक्षक परमाल तोमर और डॉग मास्टर विनोद शर्मा शामिल हैं।
हादसे में गंभीर रूप से घायल आरक्षक राजीव चौहान को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस विभाग और जिले में इस दुर्घटना को लेकर गहरा शोक व्याप्त है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि “नक्सल-विरोधी अभियान से लौटते समय चार पुलिसकर्मियों के निधन का समाचार हृदयविदारक है।” उन्होंने दिवंगत पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री ने घायल आरक्षक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।