माइक्रोसॉफ्ट करेगी 1.57 लाख करोड़ का निवेश
Microsoft to invest ₹1.57 lakh crore
विशेष/प्रतिनिधि : भारत को वैश्विक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल और कॉग्निजेंट जैसी दिग्गज टेक कंपनियों ने देश में भारी निवेश का ऐलान किया है। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने घोषणा की कि कंपनी भारत में एशिया का अब तक का सबसे बड़ा निवेश — 1.57 लाख करोड़ रुपये — करने जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस निवेश का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इससे भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा, लाखों युवाओं को नई स्किल्स मिलेंगी और देश अपने डेटा को सुरक्षित रखने की दिशा में और सक्षम बनेगा।
इंटेल के सीईओ लिप-बू-तान ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारत के महत्वाकांक्षी सेमीकंडक्टर मिशन को मजबूत समर्थन देने की घोषणा की। उनका कहना था कि भारत इस सेक्टर में वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का केंद्र बनने की क्षमता रखता है। इसके अलावा कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार एस ने बताया कि कंपनी भारत के छोटे शहरों में विस्तार करेगी और देश में 1 अरब डॉलर से अधिक का निवेश भी करेगी। कॉग्निजेंट वर्तमान में भारत में ढाई लाख से अधिक लोगों को रोजगार दे रही है।
इन घोषणाओं से भारत की टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है।