Lok Sabha में चुनाव सुधारों पर बहस जारी
The Debate on Electoral Reforms Continues in the Lok Sabha
दिल्ली/प्रतिनिधि : लोकसभा में चुनाव सुधारों पर शुरू हुई चर्चा आज दूसरे दिन भी जारी रहेगी। चर्चा का समापन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इससे पहले कल सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच इस मुद्दे पर तीखी नोकझोंक देखने को मिली। विपक्ष नेता राहुल गांधी ने सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को नियंत्रित करने का आरोप लगाया और मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव आयोग की स्वतंत्रता को प्रभावित कर रही है।
इसके जवाब में सत्ता पक्ष ने यूपीए सरकार के समय चुनाव आयुक्त पद पर की गई नियुक्तियों का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद बताया। भाजपा सांसदों ने कहा कि विपक्ष का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया पर अनावश्यक संदेह पैदा करना है।
चर्चा के दौरान कई विपक्षी दलों ने SIR (शुद्धिकरण प्रक्रिया) को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया का उपयोग वोटर लिस्ट में मनमानी करने के लिए किया जा सकता है। वहीं सरकार की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि विपक्ष लगातार चुनाव हारने से निराश है और इसलिए चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि SIR कोई नई प्रक्रिया नहीं है और इससे पहले भी कई बार लागू हो चुकी है।