Trending

Navi Mumbai में भूमिपुत्रों की प्लानिंग मीटिंग सम्पन्न

Planning Meeting of the Sons of the Land Concludes in Navi Mumbai

नवीमुंबई/सान्वी देशपांडे : रविवार, 7 दिसंबर 2025 को नवी मुंबई के कोपरखैरणे स्थित शेतकरी समाज मंदिर में सागर भूमिपुत्रों के महाजन आक्रोश दिंડી मोर्चे के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण प्लानिंग मीटिंग आयोजित की गई। यह बैठक सांसद सुरेश (बाल्यामामा) म्हात्रे की पहल पर तथा पांचों समुद्री जिलों के समुद्री भूमिपुत्र संगठन के संयुक्त नेतृत्व में सम्पन्न हुई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य 22 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाले तीन दिवसीय महाजन आक्रोश दिंडी मोर्चे की रणनीति को अंतिम रूप देना था। नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन डिवीजन के 29 गांवों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में प्रत्येक गांव में प्री-मीटिंग और गांव-स्तरीय सभाओं का आयोजन करने का निर्णय लिया गया ताकि आंदोलन को मजबूत जनसमर्थन मिल सके।

सर्वसम्मति से यह भी तय किया गया कि नवी मुंबई से अधिक से अधिक आंदोलनकारी और वॉलंटियर मोर्चे में शामिल होंगे, जिससे आंदोलन व्यापक और प्रभावी बने। शेतकरी संगठन द्वारा बैठक हेतु हॉल नि:शुल्क उपलब्ध कराने के लिए आयोजकों ने संगठन और उपस्थित गांव प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। इसी के साथ बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई और आगामी आंदोलन को लेकर सभी में उत्साह दिखाई दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker