Trending

Cidco Protest : सिडको के मेंटेनेंस शुल्क के खिलाफ स्वप्नपुर्ति रहिवासियों का मोर्चा

Cidco Protest : सिडको के मेंटेनेंस शुल्क के खिलाफ स्वप्नपुर्ति रहिवासियों का मोर्चा

Cidco Protest : सिडको के मेंटेनेंस शुल्क के खिलाफ स्वप्नपुर्ति रहिवासियों का मोर्चा सिडको द्वारा भेजे गए मनमानी मेंटीनेंस शुल्क के खिलाफ आज खारघर स्वप्नपुर्ति के कुछ रहिवासियों ने सिडको मुख्यालय पर मोर्चा निकाला और प्रदर्शन करते हुए समाधान की मांग की. स्वप्नपुर्ति रहिवासी संघ के सदस्यों ने हाथों में बैनर थामे हिस्सा लिया और सिडको उच्चाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मनमानी पर निषेध जताया. उन्होंने कहा कि सिडको बिना मेंटीनेंट किए बिना ही एक साथ 5 साल का मरम्मत शुल्क मांग रही है जो सरासर अन्याय है. बेलापुर में निकले इस मोर्चे को शिवसेना उबाठा की पनवेल शहर प्रमुख लीना गरड ने भी समर्थन दिया.इस दौरान रहिवासी प्रतिनिधियों ने सिडको उच्चाधिकारी को निवेदन देकर स्वप्नपूर्ती सोसायटी को भेजे गए 2 लाख के मेंटेनेंस बिल को रद्द करते हुए वास्तविक शुल्क वसूलने की अपील की. उन्होंने कहा कि एक साथ 5 साल का मनमानी शुल्क वसूलना अन्यायकारक है.यह कम होना चाहिए और शुल्क को इंस्टॉलमेंट में भरने का अवसर देना चाहिए. वहीं शिवसेना शहर प्रमुख लीना गरड ने उच्चाधिकारियों से चर्चा के दौरान मुद्दे को गंभीर बताया और इस मनमानी को रोकने और राहत देने की मांग की.

https://youtu.be/ma18V-Jldcc?si=WG1yQFDszxNEDYAQ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker