Trending
LOKSABHA CHUNAV 2019: Shivsena प्रत्याशी श्रीरंग बारणे ने खारघर में फूंका जीत का शंखनाद
महाराष्ट्र के रायगड़ जिले की मावल लोकसभा सीट पर जीत की जोर आजमाईश तेज हो गयी है.जनसभाओं के जरिए एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और अजीत पवार ने जहां पार्थ पवार को विजय दिलाने के भगीरथ प्रयास शुरू कर दिया है वहीं शिवसेना से दुबारा चुनाव लड़ रहे श्रीरंग बार्ने ने भी ताल ठोक दिया है.



