Trending

Pravin Mhatre Exclusive | फिर खड़ी करेंगे UBT शिवसेना, जीतेंगे चुनाव | ऐरोली जिलाप्रमुख ने धो डाला

Pravin Mhatre Exclusive | फिर खड़ी करेंगे UBT शिवसेना, जीतेंगे चुनाव | ऐरोली जिलाप्रमुख ने धो डाला

https://youtu.be/A1IgpfbRs78?si=tUFXbRUA98lLoV9t

Pravin Mhatre Exclusive | फिर खड़ी करेंगे UBT शिवसेना, जीतेंगे चुनाव | ऐरोली जिलाप्रमुख ने धो डाला ऐरोली विधानसभा क्षेत्र के नव नियुक्त शिवसेना यूबीटी जिलाप्रमुख प्रवीण कालूराम म्हात्रे ने विरोधियों को जोरदार चुनौती देते हुए कहा कि शिवसेना हिन्दुत्व का मजबूत विचार है. यह कभी खत्म होने वाली पार्टी नहीं है. पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में एक बार फिर उठेगी और हर चुनाव जीतेगी. टीवी वन इंडिया के एडिटर सुधीर शर्मा को दिए अपने एक्सक्लूसिव इन्टरव्यू में जिलाप्रमुख प्रवीण म्हात्रे ने कहा कि उनका लक्ष्य पुराने ढांचे में बदलाव कर नए सिरे से शिवसेना को उभारना है. युवाओं को जोड़ेंगे, प्रकल्पग्रस्तों औऱ नवी मुंबईकरों को न्याय दिलाने के लिए काम करेंगे. प्रलंबित मुद्दों पर मोर्चा निकालेंगे..जनता के लिए काम करने की मंशा है. उन्होंने कहा कि जिलाप्रमुख के तौर पर चुनौती बड़ी है फिर भी सबको साथ लेकर निष्ठापूर्वक अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker