Trending
Road Safety: Sudhakar Sonawane | राजर्षी शाहू विद्यालय के 111 छात्रों-पालकों को बांटे गए हेलमेट | सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आज रबाले के राजर्षी शाहू महाराज विद्यालय में यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. सेवा सहयोग संस्था और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों और अभिभावकों को यातायात नियमों के पालन की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में पूर्व मेयर सुधाकर सोनावणे, सेवा सहयोग संस्था के राजेश मोरे एवं रेश्मा पट्टम मुख्य अतिथि रहे. अतिथियों के हाथों यहां टू व्हीलर के लाइसेंस धारक 111 छात्रों एवं उनके पालकों को दुर्घटना से बचाव के लिए हेलमेट का उपहार बांटा गया.