CIDCO प्रदर्शनी केन्द्र में वसूला जा रहा मनमानी भाड़ा, MP ने की जांच की मांग
वाशी के CIDCO प्रदर्शनी केन्द्र में वसूला जा रहा मनमानी भाड़ा, शिवसेना सांसद राजन विचारे ने सिडको एमडी लोकेश चंद्रा को शिकायती चिट्ठी लिखकर इसके व्यवस्थापन की जांच की मांग की है..NAVI MUMBAI के VASHI रेलवे स्टेशन के पास 240 करोड़ की लागत से तैयार CIDCO प्रदर्शनी केन्द्र को चलाने का ठेका पुणे की ASIA एक्जिविशन एंड CONVENTION प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. आरोप है कि 5 करोड़ रुपए चुकाकर कान्ट्रैक्ट हासिल करने वाली एशिया एक्जिविशन कंपनी यहां रियायत देने के बदले एक्जिहिबिटर्स से एक दिन का 11 लाख रूपया भाड़ा वसूलती है, जबकि उसके बदले मिलने वाली बिजली, पानी, एसी जैसी जरूरी सुविधाएं घटिया हैं. इस मनमानी के खिलाफ आवाज उठाते हुए सांसद राजन विचारे ने सिडको एमडी लोकेश चंद्रा से भाड़ा तय करने वाले मानकों का खुलासा करने के साथ ही इस के लिए जिम्मेदार कान्ट्रैक्टर एवं व्यवस्थापकों के खिलाफ जांच की मांग की है.