पुलिस ने जप्त की12 करोड़ की ड्रग्स, 16 अफ्रिकन गिरफ्तार
Big News
नवी मुंबई की क्राइम ब्रांच पुलिस ने 12 करोड़ की ड्रग्स के साथ 16 अफ्रिकन नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है. 12 दिसंबर को नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में 25 ठिकानों पर यह छापेमारी की गई जिसमें कोकीन, एमडी पाउडर, मिथीलीन, चरस, गांजा जब्त की गई जिसकी कीमत 11 करोड़ 86 लाख बताई जा रही है. इस छापेमारी में 3 अफ्रिकन नागरिकों के पास फर्जी पासपोर्ट और विजा भी मिला है. नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे ने नशे के सौदागरों और अवैध रुप से वास्तव्य कर रहे अफ्रिकन नागरिकों पर कार्रवाई का आदेश दिया था.
https://youtu.be/wa654P5Wvl0?si=wDDfiBZ9mzvGUGSy
जिसके बाद क्राइम ब्रांच के एसीपी भाऊसाहेब ढोले के नेतृत्व में सीनियर इन्सपेक्टर संदीप निगड़े की टीम समेत 150 पुलिस कर्मियों की मदद से अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. छापेमारी में कार्रवाई के दौरान अवैध पाए गए 73 अफ्रीकन नागरिकों को देश छोड़कर जाने की नोटिस भी दी गई है.


