NAVI MUMBAI- पाबंदी के बावजूद खुलेआम चल रहा शिक्षा का कारोबार TV1 INDIA
RTE कानून भले ही अवैध स्कूलों पर नकेल कसने के लिए लागू किया गया है लेकिन नवी मुंबई में यह कानून बेबस और बेअसर दिख रहा है. कानून को ठेंगा दिखाकर चलाए जा रहे शहर के दर्जनों अवैध स्कूल इसका सबूत देते हैं. यकीन नहीं आता तो घणसोली सेक्टर 5 के प्लाट नं.131 पर चल रहे ओइस्टर इन्टरनेशनल स्कूल और कोपरखेरणे सेक्टर 7 के प्लॉट नंबर 72 पर चालू सरस्वती विद्यानिकेतन एवं इंग्लिस हाइस्कूल को ही देख लिजिए. नवी मुंबई मनपा का शिक्षण विभाग 2016 से इन्हें बंद कराने और कार्रवाई की चेतावनी भरा नोटिस भेजता आ रहा है फिर भी यहां पढ़ाई के नाम पर पैसे कमाने का कारोबार जारी है. रिकार्ड बताते हैं कि 3 सालों से ऐसे स्कूलों के खिलाफ लगातार ऐसी नोटिस भेजी जा रही है लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई क्या हुई इसका कोई रिकार्ड नहीं है. वाशी, ऐरोली, नेरुल में ऐसे कई और भी स्कूल हैं जो इलीगल हैं लेकिन अधिकारियों की मेहरबानी पर माल कमा रहे हैं..