महाचुनाव2024 | खारघर में अनुसूचित जाति की बैठक, प्रशांत ठाकुर को मिला समर्थन #mahaelex24
MahaElection2024 | Scheduled Caste Melawa in Kharghar, Prashant Thakur got support #mahaelex24
MahaElection2024 | खारघर में अनुसुचित जाति मेलावा, प्रशांत ठाकुर को मिला समर्थन | लोकतंत्र के पर्व विधानसभा चुनाव के बीच आज खारघर में अनुसूचित जाति मेलावा का विशेष आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में संविधान दिवस 26 नवंबर के उपलक्ष्य में लोकतंत्र की मजबूती के लिए 100 फीसदी मतदान के लिए प्रेरित किया गया. इस कार्यक्रम का आय़ोजन डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विचार मंच और आदि आंबेडकर आंदोलन की ओर से किया गया था.
https://youtu.be/qpTnDLHVrsw?si=AGhUXit1ibUP3KPB
कार्यक्रम में पनवेल के बीजेपी महायुति प्रत्याशी प्रशांत ठाकुर, मंच के स्टेट हेड सुभाष विरोचन, प्रभु जाधव, अनिल साबले, प्रभाकर जाधव, विक्रम आठवाल, संदीप वैद, दीपक कुडे, रविद्र साबने खास तौर पर मौजूद रहे. यहां बीजेपी प्रत्याशी प्रशांत ठाकुर ने बाल्मीकी समाज को आगे बढ़ाने एवं आंबेडकर भवन बनाने की मांग को बल देते हुए उसे साकार करने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. यहां प्रशांत ठाकुर को जिताने के लिए अनसुचित समाज ने अपने खुले समर्थन का ऐलान किया.वहीं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आदि आंबेडकर आंदोलन और बाबा साहेब आंबेडकर विचार मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि विधायक प्रशांत ठाकुर ने बाल्मिकी समाज को भरोसा दिलाया है, कि जीतने पर वे भवन और सामाजिक उत्थान करेंगे. यकीन है कि ऐसा होगा इसलिए समाज ने उन्हें समर्थन देने का फैसला किया है.