Latest NewsMumbai
Trending
Kantilal Kadu: Lokmudra Party candidate presented the manifesto | #Panvel constituency
कांतिलाल कडु: लोकमुद्रा पार्टी के उम्मीदवार ने पेश किया वचननामा | #पनवेल निर्वाचन क्षेत्र
पनवेल विधानसभा सीट से लोकमुद्रा जनहित पार्टी के उम्मीदवार कांतिलाल कड़ू ने आज अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया. एक प्रेस कांफ्रेस में लोकमुद्रा जनहित पार्टी के उम्मीदवार कांतिलाल कड़ू ने कहा कि शेकाप और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने पनवेल को अपनी जागीर बना ली है . विकास के नाम पर सिर्फ यहां सिर्फ छलावा हुआ है. एलजेपी प्रत्याशी कांतिलाल कड़ू ने कहा कि पनवेल की जनता अब विकास चाहती है इसलिए विधानसभा चुनाव में इस बार परिवर्तन का माहौल है