SRA सर्वेक्षण पर Shivsena-BJP में तू तू मैं मैं : विजय चौगुले के आरोपों पर संदिप नाईक भड़के
Controversy on Navi Mumbai SRA: Vijay chaugule alleged MLA Ganesh Naik for Interruption
एसआरए सर्वेक्षण हो रहा फेल, विजय चौगुले ने फोड़ा गणेश नाईक पर ठीकरा
नवी मुंबई में चल रहे एसआरए सर्वेक्षण को लेकर नया विवाद पैदा हो गया है. बुधवार को ऐरोली में आयोजित एक प्रेस वार्ता में शिंदे गुट के जिला प्रमुख विजय चौगुले ने बीजेपी विधायक गणेश नाईक पर स्लम सर्वेक्षण में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया. कांफ्रेंस में संपर्क प्रमुख किशोर पाटकर, एवं एनसीपी छोड़कर शिवसेना में आए अशोक गावडे भी मौजूद रहे. तीनों शिवसेना पदाधिकारियों ने कोई दस्तावेज या साक्ष्य दिखाए बिना ही ऐरोली के बीजेपी विधायक गणेश नाईक पर हल्लाबोल किया. जिला प्रमुख विजय चौगुले ने कहा कि जब से नवी मुंबई के चिंचपाडा में झोपड़पट्टी पुनर्वसन बायोमेट्रिक सर्वेक्षण शुरू हुआ है तभी से बीजेपी विधायक अड़ंगा डालने की कोशिश कर रहे हैं. जब पानी सिर के ऊपर चला गया तब उन्हें खुलासा करना पड़ा. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ज्यादा अड़चन डाली गई तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. संपर्क प्रमुख किशोर पाटकर एवं अशोक गावड़े ने भी बीजेपी विधायक गणेश नाईक पर बिल्डरों को धमकाने का आरोप लगाया.
खुद का पाप छुपाने दूसरों पर आरोप लगा रहे विजय चौगुले-संदिप नाईक-बीजेपी जिलाध्यक्ष
शिवसेना पदाधिकारियों के संगीन आरोपों पर बीजेपी जिलाध्यक्ष संदिप नाईक ने पलटवार किया. पूर्व विधायक संदिप नाईक ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार के सहयोग से महायुति सरकार जनहित और विकास का काम कर रही है. ऐसे समय में शिवसेना के पदाधिकारी महायुति का माहौल खराब करने और विरोधियों को मदद करने का प्रयत्न करते दिख रहे हैं. आरोप लगाने से पहले उन्हें पृष्ठभूमि की जांच करनी चाहिए थी. संदिप नाईक ने चेतावनी दी कि हम राजनीतिक सहिष्णुता का पालन कर रहे हैं किन्तु हमारी सहनशीलता का अंत देखने की कोशिश न करें. नवी मुंबई का हित किसने बचाए रखा यह जनता को पता है, इसलिए खुद का पाप छुपाने के लिए दूसरों पर ऐसा आरोप मत लगाएं. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने गणेश नाईक पर लगाए आरोपों को तथ्यहीन बताते हुए कहा कि यदि ऐसा ही रहा तो वे शिवसेना पदाधिकारियों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे.