Trending
वाशी में नागरिकता कानून के समर्थन में रैली, बीजेपी, RSS समर्थकों के नारों से गूंजी नवी मुंबई
Worker of BJP and RSS have done railly in support of CAA
नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर मचे बवाल के बीच नवी मुंबई में बी जे पी, आर एस एस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. और pm मोदी, अमित शाह के साथ ही भारत माता और हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया. वाशी रेलवे स्टेशन से शिवाजी चौक तक निकली इस रैली में सैकड़ों लोग हाथों में तिरंगा और सीएए का बैनर थामे शामिल हुए.रैली में भाजपा नेता दर्शन भारद्वाज,जिलाध्यक्ष रामचंद्र घरत, सतीश निकम और राजेश राय, अनिल सिंह सुभाष विश्वकर्मा समेत तमाम पदधिकरीं मौजूद थे.पूर्व सांसद संजीव नाईक ने यहां नागरिकता कानून का विरोध करने वालों पर हमला बोलते हुए कहा कि यह एक्ट किसी भी तरह मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है फिर भी विरोधी दल अपने राजनीतिक फायदे के लिए लोगों को भड़का रहे हैं.



