Trending

Kalamboli: 77वां गणतंत्र दिवस, डॉ. विजय सूर्यवंशी करेंगी ध्वजारोहण

Kalamboli: 77th Republic Day, Dr. Vijay Suryavanshi to Hoist the National Flag

नवी मुंबई/सुधीर शर्मा : कलंबोली पुलिस हेडक्वार्टर ग्राउंड में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। कोंकण डिविजन की मुख्य सरकारी ध्वजारोहण समारोह सोमवार, 26 जनवरी 2026 को सुबह 9.15 बजे सेक्टर-17, कलंबोली स्थित पुलिस हेडक्वार्टर ग्राउंड में आयोजित होगा। इस अवसर पर डिविजनल कमिश्नर डॉ. विजय सूर्यवंशी ध्वज फहराएंगी। समारोह के दौरान सभी आमंत्रितों को राष्ट्रीय एवं औपचारिक परिधान पहनना अनिवार्य होगा तथा फ्लैग कोड के सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। डिविजनल कमिश्नर कार्यालय ने स्वतंत्रता सेनानियों, पूर्व सैनिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और नागरिकों से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है।

इसी क्रम में, हिंद-की-चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ के अवसर पर 24 और 25 जनवरी 2026 को नांदेड़ में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी समुदायों से इस ऐतिहासिक शहीद समागम में सहभागिता की अपील की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker