उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर
Cold Wave and Fog Wreak Havoc in North India

दिल्ली/प्रतिनिधी : उत्तर भारत में लगातार बढ़ती ठंड के बीच राजधानी दिल्ली में आज सुबह घने कोहरे की परत देखने को मिली। दिल्ली के साथ-साथ देश के कई अन्य राज्यों में भी सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, पश्चिम मेघालय और दक्षिण उत्तराखंड के कई इलाकों में दृश्यता काफी कम दर्ज की गई।
कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही, जिससे सुबह सवेरे दफ्तर जाने वालों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। घने कोहरे का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ सकता है। इसे देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। विमानन कंपनियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जानकारी जरूर प्राप्त करें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।


