
Manikrao कोकाटे का इस्तीफा स्वीकार
Manikrao Kokate's Resignation Accepted
मुंबई/प्रतिनिधि : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंत्री माणिकराव कोकाटे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अजित पवार ने इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र भेजकर संवैधानिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अजित पवार ने कहा कि पार्टी का स्पष्ट रुख है कि कानून और नियम किसी भी व्यक्ति से ऊपर हैं, और उसी सिद्धांत के तहत यह इस्तीफा स्वीकार किया गया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन संवैधानिक मूल्यों, संस्थागत ईमानदारी और न्यायपालिका के सम्मान पर आधारित होना चाहिए। पार्टी को कानूनी प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है और राज्य में कानून-व्यवस्था के सख्त पालन के लिए प्रतिबद्धता बनी रहेगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहले ही राज्यपाल को पत्र भेजकर माणिकराव कोकाटे के विभागों का प्रभार अजित पवार को सौंपने का अनुरोध कर चुके थे, जिसे मंजूरी मिल गई थी। कोर्ट के फैसले के बाद कोकाटे ने हाई कोर्ट में अपील दायर की है।

