Delhi में ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ का आयोजन
‘Sanatan Rashtra Shankhnaad Mahotsav’ Organized in the Capital Delhi
दिल्ली/प्रतिनिधि : नई दिल्ली में ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से संत, विचारक और गणमान्य अतिथि शामिल हुए। यह महोत्सव ‘सेव कल्चर सेव भारत फाउंडेशन’ द्वारा प्रस्तुत और ‘सनातन संस्था’ द्वारा भारत मंडपम में आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह में दिल्ली के सांस्कृतिक कार्य मंत्री श्री कपिल मिश्रा ने कहा कि देश आज आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपना रहा है और जनता में डर का माहौल नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र और संस्कृति की रक्षा के लिए समाज को संगठित रहना होगा।
इस अवसर पर सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत बाळाजी आठवले जी की आध्यात्मिक उत्तराधिकारी श्रीसत्शक्ति बिंदा सिंगबाळ जी और श्रीचित्शक्ति अंजली गाडगीळ जी सहित अनेक संत और वक्ता मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन किया गया, जिससे राष्ट्रभक्ति का वातावरण बना। इस दौरान सनातन संस्था द्वारा प्रकाशित हिंदी पुस्तक ‘संकल्प रामराज्य का’ और अंग्रेज़ी ग्रंथ ‘क्रॉनोलॉजी एंड ओरिजिन्स ऑफ इंडो यूरोपियन सिविलाइजेशन’ का भी लोकार्पण किया गया। महोत्सव में संस्कृति संरक्षण, सामाजिक जागरूकता और राष्ट्रनिर्माण से जुड़े विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम को केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय का सहयोग भी प्राप्त हुआ।