Trending

विधानमंडल में हुआ “गुंफण” पुस्तक का भव्य लोकार्पण

"Gumphan" Book Grandly Launched in the State Legislature

नागपूर/तुषार पाटील : मराठवाड़ा की प्रख्यात लेखिका श्रीमती दर्शना पळसापुरे द्वारा लिखित पुस्तक “गुंफण” का भव्य विमोचन महाराष्ट्र विधानमंडल के नागपुर में आयोजित शीतकालीन अधिवेशन 2025 के दौरान संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाराष्ट्र विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री राहुल नार्वेकर, उपाध्यक्ष श्री अण्णा बनसोडे, पर्यावरण मंत्री श्रीमती पंकजाताई मुंडे, सहकार मंत्री श्री बाबासाहेब पाटील, राज्य शिष्टाचार मंत्री श्री जयकुमार रावळ तथा राज्यमंत्री (सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) श्रीमती मेघनाताई बोर्डीकर उपस्थित रहे और उनके शुभहस्ते पुस्तक का विमोचन किया गया।

विमोचन समारोह में अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि “गुंफण” महिला सशक्तिकरण और स्त्री जीवन से जुड़े सामाजिक यथार्थ का गहन व संवेदनशील अध्ययन प्रस्तुत करती है। यह पुस्तक समाज को अधिक जागरूक, विवेकशील और संवेदनशील बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। पुस्तक में स्त्री के अस्तित्व, उसकी भावनाओं, संघर्षों और बदलते सामाजिक परिदृश्य में उसकी भूमिका को यथार्थपूर्ण ढंग से उकेरा गया है।

लेखिका दर्शना पळसापुरे लंबे समय से प्रतिष्ठित मराठी समाचार पत्रों में स्तंभ लेखन के माध्यम से सामाजिक जागरूकता का कार्य कर रही हैं। उनके चयनित लेखों का यह संग्रह “गुंफण” पाठकों को आत्ममंथन और सामाजिक संवेदनशीलता की ओर प्रेरित करता है। यह पुस्तक अब पाठकों के लिए उपलब्ध है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker