Kashi: बच्चों में तमिल सीखने का उत्साह
Kashi: Children Show Enthusiasm for Learning Tamil
वाराणसी/प्रतिनिधि : वाराणसी में काशी तमिल संगम के चतुर्थ चरण के अंतर्गत तमिलनाडु से आए 50 शिक्षकों के दल ने विभिन्न स्कूलों में पिछले 15 दिनों तक तमिल भाषा का शिक्षण कार्य किया। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों में तमिल भाषा के प्रति जबरदस्त उत्साह और रुचि देखी।शिक्षकों के इस सराहनीय प्रयास पर मंडल आयुक्त एस राज लिंगम और आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत सिन्ह ने उनका स्वागत किया और उनके योगदान की प्रशंसा की। शिक्षकों ने सुझाव दिया कि जिन बच्चों ने तमिल भाषा सीखी है, उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र दिया जाए।
मंडल आयुक्त ने शिक्षकों की इस मांग को तुरंत स्वीकार करते हुए सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देने का आश्वासन दिया। शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वाराणसी के बच्चों में तमिल भाषा और संस्कृति को सीखने को लेकर गहरी उत्सुकता है। काशी तमिल संगम के माध्यम से उत्तर और दक्षिण भारत के बीच सांस्कृतिक और भाषाई सेतु और मजबूत हो रहा है।


