Microsoft के बाद Amazon का भी मेगा इन्वेस्टमेंट
Following Microsoft, Amazon also makes a mega investment
विशेष/प्रतिनिधी : अमेरिकी ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon ने भारत में एक बड़ा निवेश ऐलान किया है। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट अमित अग्रवाल ने नई दिल्ली में आयोजित Amazon Sambhav कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि Amazon वर्ष 2030 तक भारत में 35 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी। यह अब तक कंपनी द्वारा भारत में घोषित सबसे बड़ा निवेश है।
अमित अग्रवाल ने कहा कि Amazon भारत के विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है। इस निवेश से देश में 10 लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। कंपनी ने स्पष्ट किया कि इस निवेश का मुख्य उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में क्षमता निर्माण, डिजिटल और कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना, रोजगार सृजन और छोटे उद्यमों को तकनीकी सहायता प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि यह निवेश भारतीय अर्थव्यवस्था को डिजिटल रूप से और अधिक सशक्त बनाएगा तथा लाखों छोटे व्यवसायों को वैश्विक बाजार से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा। इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने भी भारत में 17 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की थी। लगातार बढ़ते विदेशी निवेश से भारत की डिजिटल इकॉनमी को नई ऊंचाइयां मिलने की उम्मीद है।