Modi सरकार के 11 साल पर उद्यमियों-कारोबारियों की सभा, नवी मुंबई BJP ने दी उपलब्धियों की जानकारी
Meeting of entrepreneurs and businessmen on 11 years of Modi government, Navi Mumbai BJP gave information
नवी मुंबई/रवि चंद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकाल के 11 साल पूरे होने पर आज नवी मुंबई भाजपा ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां बीजेपी नेताओं ने केंद्र सरकार के 11 वर्षों में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों, नीतियों और उपलब्धियों की जानकारी दी. बुद्धिजीवी, उद्योजक एवं व्यावसायिक सभा के तौर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक संजय केलकर, माथाड़ी नेता नरेंद्र पाटिल, विधायक मंदाताई म्हात्रे एवं जिलाध्यक्ष डॉ.राजेश पाटिल मुख्य वक्ता रहे जिन्होंने सरकार की नीतियों और कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुशासन, गरीब कल्याण और विकास के विजन के साथ भारत को आगे बढ़ाने में जुटे हैं.
मोदी ने देश को आर्थिक मजबूती, और विकास दियाः संजय केलकर
बीजेपी नेता संजय केलकर ने पिछली कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल से मोदी सरकार के 11 वर्षों की तुलना करते हुए हिंदुस्तान हर मोर्चे पर आगे बढ़ा है. देश की सुरक्षा हो, गरीबी उन्मूलन हो या विकास ..नागरी सहभागिता के जरिए भारत दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बनने में सफल रहा है. उन्होंने कहा कि हमें अभिमान है कि मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है.
मोदी पहाड़ हैं, कुछ भी कर सकते हैंःमंदाताई म्हात्रे, विधायक
वहीं विधायक मंदाताई म्हात्रे ने प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल को चंद शब्दों में बयान करते हुए कहा कि मोदी पहाड़ हैं, उनके इरादे चट्टान की तरह मजबूत हैं, भारत की भलाई के लिए कुछ भी कर सकते हैं. वहीं बुद्धिजीवी, उद्योजक और व्यावसायिक सभा का आयोजन करने वाले बीजेपी के नवी मुंबई जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश पाटिल ने भी पीएम के 11 वर्षों के ऐतिहासिक निर्णयों का हवाला देते हुए कहा कि मोदी हैं तो हर चीज मुमकिन है.उन्होंने भारत के विश्वगुरु बनने का विश्वास व्यक्त करते हुए क्या कुछ कहा सुन लीजिए.


