International Yoga Day: भारत में बने 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, PM मोदी ने आंध्र CM के साथ साधा योग
2 Guinness World Records made in India, PM Modi practiced yoga with Andhra CM

नई दिल्लीः पूरी दुनिया आज 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रही है.इस अवसर पर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों, नेताओं और अधिकारियों ने योग प्रेमियों के साथ योग किया और स्वास्थ्य और ध्यान के महत्व पर जोर दिया. वहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में योग किया. इस दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने योग में प्रधानमंत्री का साथ दिया. विशाखापट्टनम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य आयोजन के दौरान दो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए गए . यहां 22 हजार बच्चों ने एक साथ सूर्य नमस्कार और 2 लाख से अधिक लोगों ने सामूहिक योग कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया.
देहरादून में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया योग, नेपाल में मची धूम
वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तराखंड के देहरादून में योग करते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लिया. पुलिस लाइन में आयोजित इस भव्य योग कार्यक्रम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति ने ऐतिहासिक बना दिया. वहीं नेपाल में भी राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने योग करते हुए कहा कि 2014 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किए जाने के बाद से योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है. गंडकी प्रदेश के मुख्यमंत्री सुरेंद्र राज पांडे ने इस बात पर जोर दिया कि पोखरा में पिछले 3 वर्षों से बड़े पैमाने पर योग का आयोजन किया जा रहा है और यह एक साझा प्राचीन सांस्कृतिक परंपरा है जो स्वस्थ जीवन जीने की ओर ले जाती है.



