Latest NewsMaharashtraNavi Mumbai
Trending
सुधाकर सोनावणे | राजर्षि शाहू महाराज विद्यालय में परिवर्तन प्रतियोगिता परीक्षा का उद्घाटन।
Sudhakar Sonawane | Inauguration of Parivartan competition examination in Rajarshi Shahu Maharaj Vidyalaya.
राजर्षी शाहू महाराज विद्यालय में परिवर्तन स्पर्धा परीक्षा का शुभारंभ | नवी मुंबई रबाले के राजर्षी शाहू महाराज विद्यालय में आज से परिवर्तन स्पर्धा परीक्षा का आगाज हो गया. पूर्व महापौर सुधाकर सोनावणे के मार्गदर्शन में राज्य सरकार की स्कॉलरशिप परीक्षा की तर्ज पर यह परिवर्तन स्पर्धा परीक्षा आयोजित की जाती है. स्पर्धा परीक्षा का यह दूसरा साल है. इस बार 4 विद्यालयों के 700 विद्यार्थी स्पर्धा में हिस्सा ले रहे हैं.