Latest NewsMaharashtra
Trending

विश्व मराठी सम्मेलन में मधु मंगेश कर्णिक को साहित्य भूषण पुरस्कार

World Marathi Convention | Sahitya Bhushan Award to Madhu Mangesh Karnik in World Marathi Conference

पुणे के फर्ग्यूशन महाविद्यालय परिसर में आज से प्रारंभ हुए तीसरे विश्व मराठी सम्मेलन में वरिष्ठ साहित्यकार मधु मंगेश कर्णिक का महाराष्ट्र का पहला साहित्य भूषण पुरस्कार प्रदान किया गया. विश्व मराठी सम्मेलन के उद्धाटन अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजीत पवार एवं उद्योग मंत्री उदय सामंत भी मौजूद रहे. मराठी भाषा को अभिजात्य भाषा का दर्जा मिलने के बाद यह पहला विश्व मराठी सम्मलेन है. मधु मंगेश कर्णिक को साहित्य भूषण पुरस्कार प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगले 5 वर्षों में एक मराठी सम्मेलन वैश्विक पटल पर करने की मंशा है. मुख्यमंत्री ने मराठी भाषा विभाग को आर्टिफिशल इन्टेलीजेंस यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता के दौर में मराठी के विकास के लिए एआई की मदद से स्मॉल लैंग्वेज मॉडल तैयार करने का सुझाव दिया. यह सम्मेलन 2 फरवरी तक चलेगा.

https://youtu.be/MQ4Iv-Ih6PI?si=qLkm3gwMSMuEjSDH

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker