Latest NewsMaharashtraMumbaiNavi Mumbai
Trending

World Book Record | Dr.Sandeep Dongre ने 1600 छात्रों के साथ बनाया नया विश्व रेकार्ड

World Book Record | Dr. Sandeep Dongre created a new world record with 1600 students

नवी मुंबई : कोपरखेरणे के 1600 छात्रों ने योगासन में नया विश्व रिकार्ड दर्ज करते हुए नवी मुंबई का नाम रौशन कर दिया है. 76वें लोकतंत्र दिवस पर बोनकोड़े के राफ नाईक स्कूल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान यहां के 1600 छात्रों ने एक साथ वीरभद्रासन योग किया जिसे वर्ल्ड बुक ऑफ रेकार्ड में दर्ज किया गया. अष्टांग इंस्टीट्यूट ऑफ योगा एंड नेचुरोपैथी ऐरोली के संचालक डॉ.संदीप डोंगरे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में योगासन का यह प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर ऐरोली के प्रथम विधायक संदीप नाईक, वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक के चीफ एडीटर सुषमा नार्वेकर, कन्वीनर अनुजा अय्यंगर, सोनम उतेकर, ट्रस्टी सलोनी डोंगरे श्रीवास्तव, स्कूल प्रिंसिपल रविंद्र पाटिल, कॉलेज प्रिंसिपल प्रताप महाडिक खास तौर पर मौजूद रहे. नए रेकार्ड पर योगगुरू एवं छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान करते सभी ने हुए उन्हें बधाइयां दी. वहीं छात्रों के साथ नया विश्व कीर्तिमान रचने वाले वाले योगगुरू डॉ.संदीप डोंगरे एवं अन्य जनों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वीरभद्रासन एक वैरियर आसन है जो बेहद कठिन है. इससे पहले ऐसा रेकॉर्ड नहीं बना था. डॉ.संदीप डोंगरे इससे पहले भी योग के जरिए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. नए रेकार्ड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने क्या कुछ कहा सुन लीजिए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker