Latest NewsMaharashtraMumbai
Trending
Nirankari Mass Marriege | पुणे के 58वें निरंकारी समागम में 93 जोड़ों का सामूहिक विवाह
Nirankari Mass Marriage | 93 couples got married in the 58th Nirankari congregation in Pune
पुणे : पुणे में आयोजित 58वें संत निरंकारी समागम का आज सामूहिक विवाह के साथ शानदार समापन हो गया. लाखों निरंकारी अनुयायियों की उपस्थिति में आज देश-विदेश और महाराष्ट्र से आए 93 जोड़ों ने परिणय फेरा लिए. पिंपरी के मिलिट्री ग्राउंड पर आध्यात्मिक वातावरण के बीच आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं राजपिता रमितजी ने पुष्प वर्षा करते हुए अपना आशीर्वाद दिया. यहां नव विवाहितों के परिवार जनों और साध संगत ने भी वर वधुओं पर फूलों की वर्षा की उन्हें शुभेच्छा दी. इस दौरान अलौकिक नजारा देखने को मिला. इस अवसर पर सद्गुरु सुदीक्षा जी महाराज ने नव विवाहित जोड़ों को एक दूसरे का आदर सत्कार करते हुए प्रेम पूर्वक एवं भक्ति भावना के साथ अपने कर्तव्य पालन का आशीर्वाद दिया और आनंदमय जीवन की शुभेच्छा दी