Latest NewsMaharashtraMumbaiNavi Mumbai
Trending

Rupali Bhagat | हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में महिलाओं को बांटे गए उपहार

Rupali Bhagat | Gifts distributed to women in Haldi Kumkum program

नवी मुंबई : सानपाडा सेक्टर दस में आज महिलाओं के लिए हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.पूर्व नगरसेविका रुपाली निशांत भगत, एवं वैजयंती भगत के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया.इस संगीतमय कार्यक्रम में महिलाओं को मिठास और श्रृंगार वस्तुएं भेंट में दी गई. पारंपरिक परिधान में सजी महिलाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए जमकर मनोरंजन किया. इस अवसर पर कई सांस्कृतिक स्पर्धाएं चलाई गयी. विजेताओं को साड़ी देकर सम्मानित किया गया.यहां कई महिलाओं ने हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में शामिल होने पर खुशी जाहिर की और आयोजन की सराहना की. इस अवसर पर पूर्व नगरसेविका रुपाली निशांत भगत ने हल्दी कुमकुम कार्यक्रम को महिलाओं को एकजुट करने, उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने और मनोरंजन का जरिया बताया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker