TRAI के नए फरमान से महंगा हुआ मनोरंजन | TV चैनलों ने मचाई लूट | Public हैरान
एक तरफ जहां मोदी सरकार महंगाई घटाने का दावा कर रही है वहीं ट्राई ने टीवी चैनलों के सिलेक्शन का फरमान जारी कर मनोरंजन का महंगा कर दिया है. एक्सपर्ट का दावा है कि 200 रुपए में देखे जा रहे अनलिमिटेड चैनलों के लिए अब 2000 रुपए चुकाने होंगे. केबलटीवी एक्सपर्ट एवं विधि समिति के सभापति रह चुके मधुकर मुकादम ने दावा किया ट्राई की योजना आम लोगों को लूटने और चैनलों तथा केबल कंपनियों को फायदा पहुंचाने की कवायद है.



