Latest NewsMaharashtraMumbaiNavi Mumbai

Ashtalaxmi Mahayagna | नेरुल में अष्टलक्ष्मी चंडी महायज्ञ की धूम, हवन

Ashtalaxmi Mahayagna | Ashtalakshmi Chandi Mahayagna celebrated in Nerul, Havan

नवी मुंबई : नेरुल के शनि मंदिर में चल रहे अष्टलक्ष्मी चंडी महायज्ञ की धूम मची है. पं.रामकुंडल महाराज के आचार्यत्व में आयोजित इस अष्टलक्ष्मी महायज्ञ में आज वेदमंत्रों के बीच दर्जनों भक्त भावितों ने यज्ञ हवन किया. आज संध्याकाल के हवन में मुख्य यजमान किसन डागा, पूर्व नगरसेविका मीरा पाटिल, प्रबंधक अरुण गुरव समेत तमाम लोग मौजूद रहे. यहां 9 कुंड बनाए गए हैं जहां अष्टलक्ष्मी की प्राप्ति के लिए विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं. श्री अष्टलक्ष्मी चंडी महायज्ञ की जानकारी देते हुए पंडित रामकुंडल महाराज ने कहा कि अष्टलक्ष्मी महायज्ञ की शुरुआत कोल्हापुर से हुई और वहां की ज्योति लेकर हर साल यह महायज्ञ आयोजित होता है.उन्होंने नवी मुंबई के भक्ति भावितों से 22 जनवरी तक चलने वाले अष्टलक्ष्मी यज्ञ में शामिल होने का आह्वान कियावहीं आज के यज्ञ में शामिल प्रमुख यजमान किसन डागा एवं पूर्व नगरसेविका मीरा पाटिल ने आनंद व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है यहां नेरुल में मां लक्ष्मी की कृपा पाने का अवसर मिल रहा है.उन्होंने कहा कि यहां सभी को आना चाहिए और इस मंगलदायी अष्टलक्ष्मी महायज्ञ का लाभ उठाना चाहिए

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker