Akshay Ashok Salve | 350 स्कूली सफाई कर्मियों को अब मिलेगा 365 दिन का वेतन
Akshay Ashok Salve | 350 school cleaning workers will now get 365 days salary
नवी मुंबई: नवी मुंबई मनपा ने विविध स्कूलों में कार्यरत 350 सफाई कर्मचारियों को न्याय देने का फैसला किया है. बाबासाहेब आंबेडकर कामगार सेना के नेतृत्व में सफाई कर्मी लंबे समय से अपने वेतन भत्ते बढ़ाने, सेलरी स्लिप और पेड वीकली हॉलिडे को मंजूरी देने की समेत कई मुद्दों को लेकर लगातार मांग कर रहे थे. सफाई कर्मियों का नेतृत्व कर रहे एड. अक्षय सालवे ने आज शिक्षा विभाग उपायुक्त संघरत्न खिल्लारे के समक्ष इन मुद्दों को उठाया और उन्हें न्याय देने की मांग की. इस निर्णायक बैठक में उपायुक्त ने कामगारों को वीकली हालिडे देने, सैलरी स्लिप दिलाने, और सार्वजनिक छुट्टियों के दिन काम करने पर उन्हें वेतन देने जैसी कई मांगों को तत्वतः मंजूरी देते हुए तत्संबंधी निर्णय लेने का भरोसा दिलाया.. उपायुक्त संघरत्न खिल्लारे ने कहा कि प्रशासन कामगारों की मांगों को लेकर सकारात्मक है उन्हें हर संभव न्याय देने का प्रयास करेगा.