Latest NewsMaharashtraMumbaiNavi Mumbai
Trending
Ekta Manch : उत्तर भारतीय एकता मंच के जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ | Irshad Khan | Brijlal Benbanshi
Ekta Manch: Public Relations Office of North Indian Ekta Manch launched Irshad Khan | Brijlal Benbanshi
नवी मुंबई : नवी मुंबई के तुर्भे स्टोर्स में आज मकर संक्रांति के अवसर पर उत्तर भारतीय एकता मंच के जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ किया गया. वरिष्ठ हिंदीभाषी समाजसेवी हाजी मोहम्मद वहाब ने जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर समाज सेवक मो.इरशाद खान, समाजसेवक बृजलाल बेनबंशी, टीडी बेनबंशी, अनिरुद्ध प्रसाद, इंसान अली खान, महिला समाजसेवक रुखसाना खान, इंदु जैसवार एवं गुड़िया सरोज एवं शशिकला चौहान समेत बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में उत्तर भारतीय एकता मंच की ओर से सभी समाज सेवकों का सत्कार किया गया.