Frames Film Festival | इंटरनेशनल शार्ट फिल्म द फ्यूज, नेशनल शार्ट फिल्म गुलर के फूल ने जीता खिताब
Frames Film Festival | International short film The Fuse, National short film Guler Ke Phool won the title
नवी मुंबई : नेरुल के SIES कॉलेज में 3 दिनों के 22वें फ्रेम्स फिल्म फेस्टिवल का आज पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया. रंगारंग कार्यक्रमों के बीच आयोजित समापन समारोह में मराठी फिल्म मुकाम पोस्ट देवाचे घर की फिल्म कास्ट मायरा, एक्ट्रेस सविता मालपेकर, डायरेक्टर संकेत माने खास तौर पर मौजूद रहे. फेस्टिवल के अंतिम दिन दुनिया भर से आई हुई तमाम डाक्यूमेंट्रीज और शार्ट फिल्में दिखाई गई. जजों ने विभिन्न कसौटियों पर फिल्मों और डाक्यूमेंट्री का परीक्षण किया. इनमें इंटरनेशनल शार्ट फिल्म का खिताब द फ्यूज ने जीता, जबकि नेशनल शार्ट फिल्म गुलर के फूल चुनी गई. जजों एवं फिल्मी अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. फ्रेम्स फिल्म फेस्टिवल युवा फिल्मकारों के लिए सबसे बड़ा अंडरग्रेजुएट फिल्म फेस्टिवल है. फ्रेम्स की क्रिएटिव हेड ने कहा कि एसआईईएस कॉलेज ने नायाब थीम पर इस बार का फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया है, ताकि हर कोई नायाब बनकर साबित हो सके. इस बार के बैच ने अपने हुनर से एक बेंचमार्क स्थापित करते हुए इसे साबित कर दिखाया है.