Latest NewsMumbaiNavi Mumbai
Trending
Bharat Jadhav | Aditya Jadhav | सीवुड में फ्री पैन-आधार-वोटिंग कार्ड शिविर, सैकड़ों ने उठाया लाभ
Bharat Jadhav | Aditya Jadhav | Free PAN-Aadhaar-Voting Card camp in Seawood, hundreds took advantage
नवी मुंबई : सीवुड में फ्री पैन-आधार-वोटिंग कार्ड शिविर, सैकड़ों ने उठाया लाभ नवी मुंबई सीवुड में बीजेपी नेता भरत जाधव के सौजन्य से आयोजित मुफ्त आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटिंग कार्ड शिविर को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. 10 जनवरी को शुरू हुआ यह शिविर 12 जनवरी तक चलेगा. आज इस शिविर में सैकड़ों नागरिकों ने अपने दस्तावेजों में सुधार, नए कार्ड बनवाने के लिए पंजीकरण कराया. बीजेपी के प्रथम नगरसेवक भरत जाधव के प्रयासों से यह शिविर मुफ्त में लगाया गया है ताकि सीवुड सेक्टर 50 के नागरिकों को उनके ही इलाके में यह सुविधा मिल सके