Datta Ghangale Birthday Celebration |BJP युवानेता दत्ता घंगाले के जन्मदिन पर सीवुड में अभिष्ट चिंतन|
Datta Ghangale Birthday Celebration |Delhi contemplation in Seawood on the birthday of BJP youth leader Datta Ghangale.
नवी मुंबई : बीजेपी नेता और युवा समाजसेवक दत्ता घंगाळे के जन्मदिन पर सीवुड में आयोजित अभिष्ट चिंतन कार्यक्रम में आज असंख्य कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जन्मदिन की बधाइयां दी. इस अवसर पर बीजेपी विधायक मंदाताई म्हात्रे, बीजेपी के जिलाउपाध्यक्ष निलेश म्हात्रे, उत्तर भारतीय सेल के विनोद उपाध्याय, समाजसेविका अश्विनी घंगाले समेत तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे. युवानेता दत्ता घंगाले ने यहां समर्थकों के बीच केक काटा और सबकी शुभकामनाएं स्वीकार की.अभिष्ट चिंतन कार्यक्रम में बीजेपी पदाधिकारियों ने युवा समाजसेवक दत्ता घंगाले के व्यक्तित्व एवं कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभेच्छा दी.अभिष्ट चिंतन कार्यक्रम में खास तौर पर मौजूद बीजेपी विधायक मंदाताई म्हात्रे ने युवा नेता दत्ता घंगाळे को बधाई देते हुए भरोसा दिलाया कि अगले महानगर पालिका चुनाव में जनता की मदद से दत्ता घंगाळे को सीवुड का नगरसेवक बनाकर रहेंगे. उन्होंने युवा नेता का गुणगान करते हुए और क्या कुछ कहा सुन लीजिए. वहीं खुद अपने जन्मदिन पर असंख्य कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों की शुभेच्छा पाकर भावुक हुए युवा समाजसेवक दत्ता घंगाले ने विधायक मंदाताई म्हात्रे औऱ निलेश म्हात्रे का आभार जताते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं और सीवुड के नागरिकों के इसी प्यार और आशीर्वाद से उन्हें जनसेवा का कार्य करने की प्रेरणा मिलती है.