Latest NewsMumbai
Trending

ST Bus के बेड़े में शामिल होंगी नयी ५००० इलेक्ट्रॉनिक बसे, मंत्री प्रताप सरनाईक का बड़ा ऐलान

5000 new electronic buses will be added to the fleet of ST Bus, a big announcement by Minister Pratap Sarnaik

ठाणे : आज ठाणे के खोपट बस स्टेशन पर महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रस्ता सुरक्षा माह -2025 का उद्घाटन एवं नई इलेक्ट्रॉनिक बसों का लोकार्पण राज्य परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के हाथों हुआ. इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. परिवहन मंत्री सरनाईक ने कहा कि जल्द ही एस.टी. के बेड़े में 2,640 नई बसें शामिल होंगी और 5,000 इलेक्ट्रिक बसें भी भाड़े पर ली जाएंगी। इसके साथ ही 2,500 नई बसों की खरीद का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ठाणे में 40 और मीरा भाईंदर में 10 नई बसें जल्द ही सेवा में होंगी. उन्होंने रस्ता सुरक्षा को लेकर सख्त चेतावनी दी और कहा कि वाहनों की गति सीमा का पालन करना और रस्ता सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करना अत्यंत आवश्यक है। मंत्री ने कर्मचारियों की सुविधाओं पर भी जोर दिया और बताया कि शासन परिवहन कर्मचारियों के लिए कई योजनाएं बना रहा है. कार्यक्रम के दौरान एक बस चालक विक्रम जाधव को उसकी ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया, जिन्होंने एक महिला की खोई हुई पर्स लौटाई थी. यह कार्यक्रम 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय रस्ता सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker