Bharat Jadhav Initiative : सीवुड में नागरिकों के लिए फ्री पैन-आधार-वोटिंग कार्ड शिविर
Bharat Jadhav Initiative : Free pan-Aadhar card camp for seawood residents
नवी मुंबई : सीवुड में बीजेपी नेता भरत जाधव के सौजन्य से आयोजित मुफ्त आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटिंग कार्ड शिविर को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. 10 जनवरी को शुरू हुआ यह शिविर 12 जनवरी तक चलेगा. आज इस शिविर में सैकड़ों नागरिकों ने अपने दस्तावेजों में सुधार, नए कार्ड बनवाने के लिए पंजीकरण कराया. बीजेपी के प्रथम नगरसेवक भरत जाधव के प्रयासों से यह शिविर मुफ्त में लगाया गया है ताकि सीवुड सेक्टर 50 के नागरिकों को उनके ही इलाके में यह सुविधा मिल सके.
मुफ्त आधार-पैन कार्ड शिविर के संयोजक आदित्य जाधव ने कहा कि आजकल पैन और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज अहम जरूरत बन गए हैं. हालांकि इन दस्तावेजों के पंजीकरण एवं सुधार के लिए भटकना पड़ता है. सीवुड के नागरिकों को यह सुविधा उनके इलाके में ही मिले इसके लिए यहां 3 दिनों का यह शिविर लगाया गया. युवा समाजसेवक आदित्य जाधव ने नागरिकों से एक दिन शेष बचे इस शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है.