शक्ति एंटरटेनमेंट | संगीतमय कार्यक्रम दिव्यांगों की प्रस्तुति ने जीता दर्शकों का दिल |
Shakti Entertainment | Musical program divyangon ki presentation ne won the audience ka dil |
Shakti Entertainment | म्यूजिकल कार्यक्रम दिव्यांगों की प्रस्तुति ने जीता दर्शकों का दिल | दिल ने फिर याद किया.. नवी मुंबई वाशी के विष्णुदास भावे ऑडिटोरियम में रविवार की शाम दिव्यांग कलाकारों के अद्भुत प्रदर्शन के नाम रही. शक्ति एंटरटेनमेंट के बैनर तले आयोजित इस महा म्यूजिक कार्यक्रम दिल ने फिर याद किया में दिव्यांग कलाकारों ने जब संगीत की तान छेड़ी तो दर्शक मंत्रमुग्ध होकर तालियां बजाने लगे. कार्यक्रम में बांसुरी, तबला, और दूसरे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने वाले सभी कलाकार मूलतः नेत्रहीन रहे. पनवेल की मूक बधिर नृत्यांगना रश्मि पाटिल ने श्री गणेश वंदना कार्यक्रम की अनूठी शुरुआत की. यहां गायक, वादक, और अरेंजर हर दिव्यांग कलाकार ने अपना हुनर दिखाकर साबित कर दिया वे किसी से कम नहीं हैं. उनकी इस कला पर बार बार तालियां गूंजती रही.
https://youtu.be/Pee1IFaL_Bw?si=WwrVqWobB3irn6OJ
गायिका मीना कुमारी द्वारा संचालित इस महा म्यूजिकल कार्यक्रम में नवी मुंबई के पूर्व महापौर सुधाकर सोनावणे, उद्यमी हेमंत सिंह, कमर अली चौधरी, मारकंडेय केवट हरिओम,सुप्रीम कोर्ट के वकील एड.रमेश त्रिपाठी, अनिल पाटिल, येस बैंक के क्लस्टर हेड अनिल बारी, और अनमोल एंटरटेनमेंट के अजीत मेस्त्री, ओएनजीसी के उच्चाधिकारी धीमान समेत तमाम दिग्गज मौजूद रहे. शक्ति एंटरटेनमेंट की संचालिका मीना कुमारी ने आज के अच्छे रिस्पांस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दिव्यांगों को अवसर देकर आगे बढ़ाने के जिस मकसद से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया वह सफल रहा. उन्होंने प्रायोजकों और सहयोगियों के प्रति आभार जताते हुए दिव्यांगों के लिए मदद का आह्वान किया. दिल ने फिर याद किया कार्यक्रम में दिव्यांगों ने बिखेरा जलवा



