Trending
भागवत कथा | श्रीमद भागवत कथा स्थल का भूमिपूजन, 2 दिसंबर से होगा शुभारंभ
Bhagwat Katha | Shrimad Bhagwat Katha Sthal ka Bhumi Pujan, will start from December 2
Bhagwat Katha | श्रीमद भागवत कथा स्थल का भूमिपूजन, 2 दिसंबर से होगा शुभारंभ नवी मुंबई पनवेल के भाटिया ग्राउंड में 2 दिसंबर से श्रीमद भागवत कथा का दिव्य आयोजन किया गया है.न्यू पनवेल सेक्टर 18 में आयोजित यह भगवत कथा 8 दिसंबर तक चलेगी. आचार्य श्री रामसनेही मिश्र जी यहां भगवान की कथा का वाचन करेंगे. श्रीमद भगवत कथा का आयोजन कर रहे सारथी सामाजिक सेवा संस्थानम ने आज कथा स्थल का भूमिपूजन किया.
https://youtu.be/7pU3-YVEMnk?si=tD9fKYQCuqMhNTuQ
इस अवसर पर कथा आयोजक पंडित रामप्रकाश त्रिपाठी समेत तमाम यजमान और भक्ति भावित जन भी मौजूद रहे. आयोजकों ने समस्त पनवेलकरों से 2 दिसंबर को प्रारंभ हो रहे इस श्रीमद भागवत कथा में शामिल होने और भक्ति की ऊर्जा ग्रहण करने का आह्वान किया है.



