नवी मुंबई हवाई अड्डा | सिडको ने फ्लाइंग जोन में बनी दरगाह को तोड़ा, पारगांव डुंगी में तनाव, पुलिस तैनात
Navi Mumbai Airport | CIDCO broke up Dargah built in flying zone, tension in Pargaon Dungi, police deployed
Navi Mumbai Airport | सिडको ने फ्लाइंग जोन में बनी दरगाह तोड़ी, पारगांव डुंगी में तनाव, पुलिस तैनात सिडको ने आज 21 नवंबर गुरुवार की सुबह 5 बजे के दौरान पनवेल के पारगांव डुंगी में बनी हजरत अली दरगाह को ध्वस्त कर दिया. सिडको और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के फ्लाइंग जोन में यह अवैध मजार बनाई गई थी.सूचना और नोटिस के बाद भी इसे नहीं हटाया गया. चूंकि पारगांव डुंगी की यह पड़ाही नवी मुंबई एयरपोर्ट के फ्लाइंग जोन यानी अतिसंवेदनशील एरिया में मौजुद थी, इसलिए इसे तोड़ दिया गया.
https://youtu.be/1gfZ2Tfsz-A?si=eIbK5993-D78NUD8
इस कार्रवाई के बाद पारगांव डुंगी में तनाव का माहौल है. हालांकि सुरक्षा के लिहाज से यहां बड़ी संख्या में पुलिस और सीआईएसएफ के जवान तैनात किए गए हैं. गुरुवार सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान 500 के करीब पुलिस कर्मी मौजूद थे. सामुदायिक तनाव और किसी भी वारदात को रोकने यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. मेन रोड से ऊपर पहाड़ी क्षेत्र में जाने पर रोक लगा दी गई